अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकासखंड अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला सत्ती में मिशन अंकुर एफएलएन कार्यक्रम के अंतर्गत शाला में बाल मेले का आयोजन किया गया  जिसमें कक्षा एक दो एवं तीन के छात्र-छात्राओं के साथ उनके माता पिता शाला में पहुंचे अपने-अपने बच्चों को सीखने में आ रही कठिनाइयों पर पालकों की राय एवं विचार जाने एवं उन कठिनाइयों को कैसे दूर किया जा सके विस्तार से चर्चा की गई। और बच्चों के वर्ष 2023 24 की मूल्यांकन प्रगति से पालकों को अवगत कराया गया एवं बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों में पालकों को सम्मिलित किया गया। खो खो, कबड्डी, चम्मच दौड़, रस्सी कूद आदि कार्यक्रम में बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के माता-पिता एवं शिक्षक मौजूद रहे। जिनमें विजय सिंह राजपूत अध्यापक, खेमचंद मालवीय प्राथमिक शिक्षक, सौदान सिंह राजपूत प्राथमिक शिक्षक, कुमारी नेहा अहिरवार अतिथि शिक्षक सहित बच्चों के परिजन शामिल रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM