संस्कार शब्द का मूल अर्थ है, शुद्धीकरण - सोलंकी
-संस्कार केंद्र शिक्षिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ
हरीश मिश्र रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
सेवा भारती द्वारा संचालित रायसेन एवं विदिशा जिले के संस्कार केंद्रों की शिक्षिकाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। बारला हाउस के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मध्य भारत प्रांत के संगठन मंत्री सुरेन्द्र सोलंकी ने कहा संस्कार शब्द का मूल अर्थ है, शुद्धीकरण। जो शुद्ध होगा, अनमोल होगा।संस्कार का उद्देश्य बच्चों में धर्म ,राष्ट्र और समाज के प्रति नैतिक मूल्यों का जन्म देना है। संस्कार केंद्रों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में कैलाश कुशवाह सेवा भारती ग्वालियर के समन्वयक ने विस्तार से बताया। बीएस किरार अध्यक्ष बरेली ने व्यक्तित्व विकास के बारे मे प्रकाश डाला। विदिशा विभाग समन्वयक राजेश भार्गव ने कहा संस्कार बच्चों की आत्मा में बचपन में ही नैतिकता और आचार-विचार का बीज बोने जैसा है, ताकि इन मूल्यों का पालन करना जीवन का हिस्सा बन जाए और जीवन भर उसके साथ रहे। रंजीत ध्रुवे ने खेल गतिविधियां कराई। इस आवासीय प्रशिक्षण में 65 से अधिक शिक्षिकाओं के अलावा सेवा भारती के पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।