स्वच्छता अभियान के तहत दीवानगंज में रैली निकालकर किया जागरूक, दिलाई शपथ
-17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किए जाएंगे कार्यक्रम आयोजित
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
जिले में स्वच्छता अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को दीवानगंज शासकीय माध्यमिक शाला में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में दीवानगंज पंचायत के सरपंच गिरजेश नायक ने स्कूल के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। शपथ के बाद, स्कूली छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली, जिसमें ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया। छात्रों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। इसके अलावा, स्कूल में स्वच्छता से संबंधित चित्रकला, निबंध और मेहंदी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया। जिले भर में यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता फैलाना और स्वच्छ भारत के सपने को साकार करना है।