आयुर्वेद दिवस पर जिले भर में आयोजित हुए कार्यक्रम, 237 बच्चों को पिलाई औषधी
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार नवम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में रायसेन जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देशन में शासकीय यूनानी औषालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों को आयुर्वेद के बारे में अवगत कराया गया। जिला आयुष अधिकारी ने बताया कि दीवानगंज, सेमरा, सालेरा, चैनपुर, सिलारी, सियरमउ सहित अन्य ग्रामों में स्थित शासकीय यूनानी औषधालयों, रायसेन स्थित शासकीय आयुष विंग पंचक्रम सेंटर रायसेन में कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमें नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारी और आयुर्वेद उपचारों के बारे में बताया गया। इसी प्रकार शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं एचडब्ल्यूसी मण्डीदीप में स्वर्ण प्राशन संस्कर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 237 बच्चों को औषधी पिलाई गई। साथ ही योग प्रशिक्षक द्वारा सूर्य नमस्कार, भ्रामरी, प्राणायाम आदि योगासन कराए गए।