-100 कार्यकर्ताओं को दिए नियुक्ति पत्र, 2 अप्रैल को धूमधाम से मनाएंगे आराध्य देव भगवान मत्स्य जी का जन्मोत्सव

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

विगत दिवस मीणा समाज सेवा संगठन जिला रायसेन का होली मिलन समारोह कार्यक्रम श्री गोपाल कृष्ण गौशाला पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर संगठन की जिला कार्यकारिणी एवं मंडल कार्यकारिणी का विस्तार कर संगठन के पदाधिकारियो को नियुक्ति पत्र प्रदान किए 

संपूर्ण जिले के 100 कार्यकर्ताओं को मीणा समाज सेवा संगठन जिला रायसेन में नियुक्तियां वितरण की गई एवं 80 नियुक्तियां युवा मीणा समाज सेवा संगठन जिला रायसेन में की गई रायसेन जिले के सभी तहसीलों में तहसील अध्यक्ष नियुक्त किए गए। एवं आगामी 2 अप्रैल को मीणा समाज सेवा संगठन जिला रायसेन के नेतृत्व में मीणा समाज के आराध्य देव भगवान मत्स्य जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाने हेतु सामाजिक बन्धुओ ने विचार विमर्श कर जनमोत्स्व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। इस मौके पर समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष मलखान सिंह मीणा, संगठन प्रदेश मंत्री दिवान सिंह मीणा, प्रदेश सदस्य दातार मीणा, सुल्तानपुर नगर परिषद अध्यक्ष हेमराज मीणा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, जिला पँचायत सदस्य सोनू मीणा, दीपेश मीणा ,संगठन जिला अध्यक्ष मिट्ठूलाल मीणा, युवा जिलाध्यक्ष माधव मीणा, भगवान सिंह मीणा, लीलाकिशन मीणा, भगवान सिंह मीणा, बाबूलाल मीणा, किशन सिंह मीणा, रमेश मीणा, कालूराम सरपंच एवं साथ मनाया जाएगा, प्रमुख रूप से उपस्थित रमेश मीणा, भगवान सिंह पटवारी, भगवान सिंह शिक्षक, बाबूलाल मीणा, नारायण सिंह मीणा, शिवराज सिंह मीणा, मुन्नालाल मीणा, महाराज सिंह मीणा, कमलेश मीणा, तहसील अध्यक्ष गैरतगंज ठाकुर प्रसाद, सांची अध्यक्ष विष्णु प्रसाद, अध्यक्ष नीमखेड़ा मंडल इंदल सिंह मीणा, नकतरा मंडल अध्यक्ष, नरेंद्र मीणा, चौहान सिंह मीणा, संदीप मीणा, द्वारका प्रसाद मीणा, भंवर लाल मीणा, धीरज सिंह मीणा, बलराम वकील, मचल सिंह, वकील नरपत सिंह, गुलाब सिंह मनीराम, वेद प्रकाश, नवल सिंह, कीरत सिंह आदि मीणा समाज के संपूर्ण जिलों से सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित हुए। एवं जिले के 155 ग्राम से मीणा बंधुओं ने सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28