प्रेस क्लब विदिशा के तत्वावधान में आयोजित दिया सलाई संवाद कार्यक्रम

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची क्षेत्रांतर्गत मघदम रिसोर्ट मे आज प्रेस क्लब विदिशा द्वारा आयोजित 'दिया सलाई संवाद' कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम सांची स्थित मघदम रिसोर्ट में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त कैलाश सत्यार्थी शामिल हुए।इस कार्यक्रम में कैलाश सत्यार्थी ने अपनी पुस्तक 'दिया सलाई' पर विस्तार से संवाद किया। उन्होंने पत्रकारों से बेबाकी से बात की और उनके द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया। कार्यक्रम में श्री कैलाश सत्यार्थी का जोरदार स्वागत किया गया, जब विदिशा और रायसेन जिले से आए पत्रकारों ने उन्हें शॉल, श्रीफल, और फूलमालाओं से सम्मानित किया।प्रेस क्लब विदिशा के अध्यक्ष सचिन तिवारी ने भी श्री सत्यार्थी का स्वागत किया और उनके जीवन पर प्रकाशित 'दिया सलाई' पुस्तक पर अपने विचार साझा किए। श्री सत्यार्थी ने अपनी पुस्तक में जीवन के कई महत्वपूर्ण पहलुओं और सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर उनके जीवन में विभिन्न घटनाओं का उल्लेख किया ।उन्होंने कहा दिया सलाई पुस्तक का नाम इसलिये दिया गया कि दिया सलाई एक एक मामूली लकडी पर तैयार की गई है परन्तु इस काडी से एक छोटी चिंगारी जीवन में अंधेरा भी कर सकती हैं तथा यही चिंगारी जीवन को रोशन भी कर सकती है तथा समाज को रोशन होने के संदेश भी दे सकती है उन्होंने अपनी जीवनी पर प्रकाश डाला । तथा अपने जीवन में घटित पाकिस्तान में निडरता के साथ बच्चों के हित मे कानून बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार को मजबूर कर दिया था इसी प्रकार उन्होंने सभी पत्रकारों से सबको साथ लेकर चलने सभी को समान अवसर देने पर भी जोर दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल खबरों तक सिमटने का कार्य नहीं है बल्कि पत्रकारिता वह है जो सबसे पिछड़े हाशिये पर खडे व्यक्ति की आवाज बुलंद करने का नाम है यहां पर यह भी बताना जरूरी होगा कि नौबेल पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी विदिशा की माटी के सपूत भी है उन्होंने विदिशा को गौरवान्वित किया है ।इस अवसर पर संघमित्रा पत्रकार संघ ने भी श्री सत्यार्थी का फूल मालाओं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। यह कार्यक्रम पत्रकारों और समाजसेवियों के बीच एक प्रेरणादायक संवाद का अवसर बना और श्री सत्यार्थी के योगदान और उनके संघर्ष की गहरी समझ प्रदान की।कार्यक्रम के समापन अवसर पर विदिशा प्रेस क्लब अध्यक्ष सचिन तिवारी ने आभार व्यक्त किया ।