-जनजातीय वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यों का लिया जायजा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय के कार्यों का जायजा लेने राष्ट्रीय मीडिया दल मध्यप्रदेश के दौरे पर है। इस दौरे के तहत दल ने 04 जुलाई को रायसेन जिले सांची जनपद के सहरिया जनजाति बहुल ग्राम कचनारिया और उचैर का भ्रमण किया। दल में शामिल दिल्ली से पीआईबी के उप संचालक रामेश्वर नैयर, जनजातीय विभाग के अनिकेत सिंह तथा दिल्ली से आए विभिन्न मीडिया संस्थानों के मीडियाकर्मियों द्वारा इन ग्रामों में जनजातीय वर्ग के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा विकास कार्यो का जायजा लिया गया तथा जनजातीय वर्ग से भी संवाद कर योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। दल के सदस्यों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र, पीएम जनमन योजना के हितग्राहियों के निर्मित पक्के आवासों, मोबाईल मेडिकल यूनिट वैन आदि का निरीक्षण किया। साथ ही जनजातीय वर्ग के ग्रामीणों से संवाद कर आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, प्रतिमाह राशन मिलने, जाति प्रमाण पत्र बने होने, विद्युत कनेक्शन सहित शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने के बारे में जानकारी ली। केन्द्रीय दल को ग्राम कचनारिया के हितग्राही हुकुम रावत ने बताया की कच्चा मकान होने की वजह से बारिश के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन योजना अंतर्गत आज पक्का मकान बनकर तैयार हो गया है जिससे पूरा परिवार खुश है। वहीं तरन सिंह ने बताया की मेहनत मजदूरी करते थे और पूरा परिवार टूटे फूटे मकान में गुजर बसर कर रहे थे लेकिन योजना अंतर्गत आवास बनने से पूरा परिवार बिना परेशानी के निवास कर रहा है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक चन्द्र प्रकाश सोनी ने बताया कि सांची विकासखंड में 17 पंचायत के 22 गांव का चयन प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत किया गया था जिसमें सहरिया परिवार के  1713 सदस्य थे जिनमें 392 परिवार थे जिनको प्रधानमंत्री जन मन आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। ग्राम कचनारिया में सहरिया समाज के 83 परिवार निवास करते है जिनके बच्चों के लिए आंगनबाड़ी है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। वहीं महिलाओं को स्व सहायता समूह से जोड़ा गया है जिससे वो आर्थिक रूप से सशक्त हो सके। यह भ्रमण जनजातीय समुदायों की वास्तविक स्थिति को समझने और भविष्य की नीतियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जुटाने में सहायक होगा। इस अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक सीपी सोनी, सांची जनपद सीईओ एसएन पांसे, एनआरएलएम के डीपीएम एम राजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28