नगर परिषद परिसर में आयोजित हुआ विकसित भारत 2047 जनसंवाद कार्यक्रम
वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शुक्रवार को नगर परिषद परिसर में शासन के निर्देशानुसार विकसित भारत 2047 हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे बडी संख्या में नगर के गणमान्य बुद्धि जीवी लोग शामिल हुए सभी ने अपने अपने सुझाव रखे। नगर परिषद परिसर में शासन के निर्देशानुसार विकसित भारत 2047 को लेकर नगर के गणमान्य बुद्धि जीवियों को आमंत्रित कर जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का शुभारंभ मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रैवाराम उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत सीएमओ रामलाल कुशवाहा सहित पार्षद उपस्थित हुए ।इस कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए अतिरिक्त तहसीलदार ने विकसित भारत 2047 के विजन की जानकारी उपलब्ध कराई उन्होंने कहा कि इस विकसित भारत विजन मे सभी लोग अपने अपने सुझावों को रख सकते है तथा इसमे भाग लें ।इस अवसर पर नप अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने कहा हमें सभी को इस विजन मे बढ चढकर भाग लेना चाहिए इस विजन से विकास एवं राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए हम सब की भागीदारी आवश्यक है इस भागीदारी मे अपने अपने सुझावों भी रखने के लिए आगे बढने की जरूरत है। इस अवसर पर लोगों ने अपने अपने सुझाव रखे इसके साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं ने भी इस विजन अंतर्गत इस स्थल पर शिक्षा का स्तर और बढाने के लिए स्कूल कालेज की व्यवस्था होना चाहिये जिससे छात्र छात्राओं को यहाँ उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके इसके साथ ही अनेक लोगों ने अपने अपने सुझावों को रखा। कार्यक्रम का समापन सीएमओ रामलाल ने सभी का आभार प्रकट किया ।कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया। कार्यक्रम में नप के सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।