सप्तदिवसीय रामलला महायज्ञ का हुआ समापन, विशाल भंडारे के साथ रामकथा का कराया गया श्रवण
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
समीप ग्राम आमखेड़ा में चल रहे हरिहर आश्रम पर चल रहे सप्तदिवसीय श्री रामलला महायज्ञ का समापन रविवार को हवन पूजन के पश्चात विशाल भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ। जिसके आयोजक महंत 1008 रामदास त्यागी महराज ने बताया 10 जून से भव्य कलश यात्रा के साथ आमखेड़ा के पावन हरिहर आश्रम पर जगत कल्याण के लिए श्री रामलला महायज्ञ का आयोजन किया गया। जहां सायंकाल प्रतिदिन प्रसिद्ध कथा वाचक संत रामानुजम दास महाराज के द्वारा संगीतमय भगवान श्री रामकथा का श्रवण कराया गया। जिसमें सिरसोदा टिकोदा सकतपुर नरवर देवनगर के ही नहीं जिले रायसेन तथा कई ग्रामीण अंचलों से प्रभु श्रीराम के कथा को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली, तो वहीं अंतिम दिन भी लोगों का हुजूम देखने को मिला जिन्होंने यज्ञ मंडप की परिक्रमा के बाद विशाल भंडारे का भी आनंद लेते दिखे।
साथ ही ब्रह्मा पंडित हरिनारायण शास्त्री टिकोदा के आचार्य राजेंद्र शास्त्री हरिनारायण शास्त्री टिकोदा संदीप शास्त्री भवानी प्रसाद शास्त्री कैलाश नारायण सुभाष शर्मा यजमान गजेंद्र शर्मा अरविंद शर्मा विमल विश्वकर्मा बद्री विश्वकर्मा कल्लू राजपूत मुकंदी लाल कुशवाह जगदीश साहू सिलवानी अरविन्द साहू देवनगर राजेश विश्वकर्मा रंधीर सिंह कुशवाह भगवान सिंह धाकड़ सहित आसपास के भारी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर पुण्य के भागी बने।