विद्युत कंपनी ने सांची सलामतपुर में बकायादारों के कनेक्शन काटे
-जूनियर इंजीनियर ने सांची सलामतपुर उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने दी हिदायत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकाया राशि वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बिजली उपभोक्ताओं से बकाया राशि कंपनी में जमा कराने आग्रह किया गया है। जिन उपभोक्ताओं के पांच हज़ार रुपये से अधिक बिल बकाया हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी सलामतपुर सांची द्वारा सलामतपुर नगर व रातातलाई, बेरखेड़ी चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा, अम्बाड़ी, कुल्हाड़ियां, दीवानगंज, आसपास ग्रामीण इलाकों में कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने सलामतपुर कस्बे में 8 कनेक्शन और सांची में लगभग 15 कनेक्शन काटे गए हैं। विद्युत बिल का उपभोक्ताओं से बकाया वसूलने विभाग के लिए चुनौती बन गया है। बकाया राशि वसूलने के लिए उपभोक्ताओं को लगातार समझाइश देने के बाद विभाग सख्त हो गया है। विभाग ने पांच हज़ार रुपए से ज्यादा बिजली बिल बकायादारों की बिजली काटना शुरू कर दिया है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बकायेदारों के घर पहुंचकर बकाया बिल वसूल रहे है। जिन उपभोक्ताओं के द्वारा समय से बिल जमा नहीं किया जा रहा है। उनका कनेक्शन भी काटा जा रहा है। विभाग के द्वारा सामान्यत: 5 हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। वहीं सलामतपुर सांची विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं से घर-घर जाकर बकाया वसूली की जा रही है। जो लोग बकाया जमा नही कर रहे हैं। उनके बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल जमा करने की हिदायत भी दी।