बागेश्वर धाम महाराज की कथा के लिए ध्वजारोहण एवं भूमिपूजन
अदनान खान विदिशा। प्रमुख संपादक IND28.COM
हनुमंत प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान द्वारा विदिशा में अप्रैल में आयोजित होने वाली भव्य श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के ध्वजारोहण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें समिति के अलावा सामाजिक, धार्मिक,राजनीतिक संगठन एवं मीडिया के साथी मैजूद रहे। कार्यक्रम का भव्य आयोजन वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के तत्वावधान में 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2023 तक बागेश्वर धाम सरकार के श्रीमुख से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा, लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं संत समागम के उपलक्ष्य में आज संस्था के अध्यक्ष अंकितकृष्ण तेनगुरिया 'वटुकजी', वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा, जनपद पंचायत विदिशा अध्यक्ष वीरसिंह रघुवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी गोविंद देवलिया, पं.मनोज शास्त्री,पं.संजय पुरोहित ,पं.कैलाश ढिमोले, छत्रपाल शर्मा सहित वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान समिति के सदस्य राजेश नेमा, अक्षय दुबे, हेमंत शर्मा, सौरभ सोनी, केतन अग्रवाल, अनन्त श्रीवास्तव, जगदीश यादव एवं नगर के गणमान्य जनों की उपस्थिति में कथा स्थल पर ध्वजारोहण एवं भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ।