सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

-श्रीमद भागवत कथा में उमड़ रहे श्रद्घालु, मंगलवार को होगा समापन

नगर में चल रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा के छटवे दिन कथा व्यास ने भगवान कृष्ण रूकमणि के विवाह की कथा सुनाई । इस दौरान रूकमणि विवाह का चित्रण भी किया गया । कथा व्यास पं. शिवनारायण भार्गव ने कहा कि रूकमणि भगवान कृष्ण की पूजन पाठ करती थी और वह मन ही मन भगवान को अपने पति के रूप में वरण कर चुकी थी, इसकी जानकारी जब रूकमणि के भाई शिशुपाल को लगी तो वह विरोध करने लगा और अपनी बहन रूकमणि पर नजर रखने लगा। इसी बीच भगवान श्रीकृष्ण रूकमणि का हरण करके ले गए और उनसे विधिवत रूप से विवाह किया। विवाह कथा के दौरान गायकों ने बधाई गीत गाए तो श्रद्घालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे। उल्लेखनीय है कि सलामतपुर के हनुमान मंदिर प्रांगण में 18 जनवरी से निरंतर श्रीमद्भागवत कथा का सात दिवसीय आयोजन चल रहा है, हर साल कथा का आयोजन किया जाता है। मंगलवार को महाआरती के साथ प्रसाद वितरण के साथ कथा का समापन किया जाएगा।वहीं सोमवार को कथा के दौरान सलामतपुर, सुनारी, रातातलाई, ढकना, चपना, कचनारिया, तिजालपुर, कटसारी, खोहा, त्रिमूर्ति चौराहा सहित कई गाँव के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM