अप्रैल में आएंगे बागेश्वर धाम सरकार और चित्र विचित्र
अदनान खान विदिशा। मुख्य संपादक IND28.COM
हनुमंत प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान द्वारा अप्रैल माह में आयोजित होने वाली भव्य श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव के संबंध में वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष वटुकजी ने जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण आयोजन बालाजी पैराडाइज परिसर, अहमदपुर रोड़, बायपास पर संपन्न होगा। 5 अप्रैल से 13 अप्रैल 2023 तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 5 अप्रैल को वैत्रवती तट पर यज्ञ के यजमानों का मुंडन एवं प्रायश्चित स्नान होगा, 6 अप्रैल को भव्य कलशयात्रा देवी के बाग से चलकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी। कलशयात्रा में उज्जैन से आ रहे हाथी, घोड़ा,ऊंट एवं अनेक झांकियां चलेगी। साथ में माताये 5100 कलश सिर पर धारण करके चलेगी। दिनांक 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक परम पूज्य बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेन्द्रकृष्णजी महाराज बागेश्वर धाम सरकार के श्रीमुख से श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होगी। जिसका समय 4 बजे से 7 बजे तक रहेगा। कथा के मध्य 9 एवं 10 अप्रैल को कथा स्थल पर बागेश्वर बालाजी का दिव्य दरबार प्रातः 9 बजे से लगेगा। 11 अप्रैल से 13 अप्रैल प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक विदिशा नगर के सुप्रसिद्ध कथा व्यास गौवत्स पं.अंकितकृष्ण तेनगुरिया 'वटुकजी' के मुख से भक्तमाल कथा का गायन होगा। 11 अप्रैल को देश के प्रसिद्ध भजन गायक चित्र-विचित्रजी महाराज द्वारा रात्रि 9 बजे से कथा स्थल पर ही भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। कथा के मध्य देश के अनेक संतों का आशीर्वचन प्राप्त होगा। कथा का सीधा प्रसारण संस्कार चैनल के माध्यम से किया जायेगा।वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष सौरभ सोनी एवं सहसचिव केतन अग्रवाल ने बताया कि यह संपूर्ण आयोजन वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान द्वारा सभी नगरवासियों एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से करवाया ज रहा है। इस आयोजन में समस्त सामाजिक, धार्मिक,राजनैतिक संगठनों एवं मीडिया के साथियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है । संस्था के अध्यक्ष अंकितकृष्ण वटुकजी, वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश टंडन, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा, समाजसेवी सुनील रघुवंशी,दिनेश कुशवाह,डॉं.अन्नंत श्रीवास्तव,अक्षय दुबे,हेमंत शर्मा,राजेश नेमा,शिवम नेमा,जगदीश यादव आदि ने संपूर्ण आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है।आयोजक एवं निवेदक-वटेश्वर भागवत सेवा संस्थान विदिशा मीडिया प्रभारी-केतन अग्रवाल-9977445800