अदनान खान विदिशा। प्रधान संपादक IND28.COM

हनुमान जयंती के पावन अवसर पर बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के तत्वाधान में आगामी 6 अप्रैल से 13 अप्रैल तक बागेश्वर धाम सरकार के श्रीमुख से आयोजित होने वाले श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा, संत समागम एवं भजन संध्या की तैयारियां समिति द्वारा अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। शनिवार को यज्ञशाला पर समस्त सेवादारों ने यज्ञशाला की गाय के गोबर से लिपाई कर सुसज्जित  सजावट की, पूरे पंडाल को भगवा ध्वज द्वारा सजाया गया। पंडाल में समस्त चिन्हित स्थानों पर भगवा ध्वज लगाए गए। यज्ञशाला को भी भगवामय ध्वज से सजाया गया। तथा पार्किंग स्थल को भगवा ध्वज द्वारा सजाया गया ।बटेश्वर भागवत सेवा संस्थान के मीडिया प्रभारी डॉ अनंत श्रीवास्तव एवं दक्षय दुबे ने बताया कि संपूर्ण आयोजन अहमदपुर रोड श्री बालाजी पैराडाइज परिसर बाईपास पर संपन्न होने जा रहा है। जानकारी देते हुए बताया कि कथा स्थल पर जिन स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए थे उन्हें स्थानों को पार्किंग स्थल का संपूर्ण रूप दिया गया। अन्नपूर्णा क्षेत्र को पूरा दुरुस्त किया गया एवं कथा स्थल पर पहुंच मार्ग को व्यवस्थित किया गया । संपूर्ण आयोजन लगभग 40 एकड़ में आयोजित होने जा रहा है। इसमें 5 अप्रैल को यज्ञ के यजमान ओं का मुंडन एवं दशविधि स्नान बांग्ला घाट वेत्रवती तट पर संपन्न होगा 6 अप्रैल को प्रातः 8 बजे भव्य कलश यात्रा देवी के बाग से चलकर शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई कथा स्थल बालाजी पैराडाइज पहुंचेगी। कलश यात्रा में 5100 माताएं अपने सिर पर कलश धारण करके चलेंगे आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए उज्जैन से हाथी ,ऊंट ,घोड़े एवं बैंड बुलाये जा रहे हैं जो कलश यात्रा में भव्यता प्रदान करेंगे समिति के द्वारा बताया गया कि शहर के लगभग 150 से 200 स्थानों पर अलग-अलग धार्मिक , सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । 7 अप्रैल से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का मंडप प्रवेश होगा एवं वाराणसी से पधार रहे काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक के मुख्य आचार्यत्व में काशी एवं नगर के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा जिसमें प्रतिदिन शिवार्चन, शालिग्राम भगवान का अर्चन श्रीमद् भागवत कथा का मूल पाठ संपन्न होगा । 7 अप्रैल से ही सांय 4 बजे से 7 बजे तक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। सप्त दिवसीय आयोजन के मध्य में प्रतिदिन भारत के अनेक संतों का आगमन होगा। जिसमे कृष्ण चंद्र शास्त्री (वृंदावन) सुतक्षण दास जी सुदामा कुटी (वृंदावन) महामंडलेश्वर विवेकानंद महाराज (हरिद्वार) ददरुआ सरकार, पंडित प्रभु जी नागर(सेमली धाम) इंद्रेश उपाध्याय जी और भी अनेक सन्त महापुरुषों के आने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। समिति के कोषाध्यक्ष सौरव सोनी द्वारा बताया गयासमिति द्वारा बताया गया कि कथा स्थल पर विभिन्न स्थानों पर जल के प्याऊ लगाए जा रहे हैं जिन प्याऊ स्थानों पर समिति के सेवादार उपस्थित रहेंगे जो कि जल सेवा करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु गण धर्म प्रेमी बंधुओं को जलपान कराएंगे  कि दिनांक 11 अप्रैल को रात्रि 9 बजे से देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक बाबा चित्र विचित्र जी महाराज द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन कथा स्थल पर किया जाएगा। इसी क्रम में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक भक्त चरित्र का वाचन नगर के सुप्रसिद्ध कथावाचक गौवत्स पंडित अंकित कृष्ण तेंगुरिया (बटुक जी) महाराज द्वारा किया जावेगा। जिसका की विशेष प्रसारण संस्कार चैनल पर 14 से 16 अप्रैल में किया जावेगा । आयोजन के अंतर्गत 9 एवं 10 अप्रैल को बागेश्वर बालाजी का दिव्य दरबार प्रातः 9 बजे से लगेगा। दिनांक 12 अप्रैल को देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक खनिज देव चौहान द्वारा रात्रि 9 से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजन स्थल पर समिति के उपाध्यक्ष अक्षय दुबे द्वारा बताया गया कि  कथा में लगभग प्रतिदिन दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जिसके लिए लगभग दो लाख स्क्वायर फीट मैं भव्य पांडाल तैयार हो रहा है समिति के सह सचिव केतन अग्रवाल द्वारा बताया गया किनगर के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली जावेगी इस कलश यात्रा में संपूर्ण नगर वासियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए धर्म प्रेमी बंधु सम्मिलित होंगे इसी क्रम में  प्रतिदिन लगभग 50000 लोगों के अन्नपूर्णा प्रसाद व्यवस्था की जा रही है समिति में पूरे आयोजन में लगभग 2000 सेवादार एवं 1500 से अधिक पुलिसकर्मी अलग-अलग चरणों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। व्यवस्था समिति द्वारा बताया गया कि समिति के द्वारा आवागमन की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित बनाते हुए कथा स्थल के चारों और पार्किंग के स्थल चिन्हित किए गए हैं। समिति के यज्ञ व्यवस्था प्रभारी राजेश नेमा एवं जसवंत लखेरा द्वारा बताया गया कि बिहार से आए हुए कारीगरों द्वारा भव्य एवं पांच मंजिला यज्ञशाला तैयार की गई है जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से आ रहे हैं यजमानो द्वारा आहुतियां प्रदान की जाएगी कथा के मुख्य यजमान मुकेश टंडन, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा, दिनेश कुशवाहा, सुनील रघुवंशी, कैलाश बाबू ढिमोले जगदीश यादव, शुभम नेमा, पराग जैन, नीरज राठौर, दक्षय दुबे, सचिन शर्मा आदि ने इस संपूर्ण महोत्सव में सभी से सम्मिलित होने का आग्रह किया है। 


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रधान संपादक IND28.COM