जब जब धर्म की हानि हाेती है तब तब भगवान लेते हैं अवतार- पं. हेमंत भार्गव
-कथा के चौथे दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
त्रिमूर्ति चौराह स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर चल रही भागवत कथा के चोथे दिन भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने भी गायकों द्वारा गए बधाई गीतों पर जमकर नृत्य किया। जैसे ही कथा वाचक ने भगवान के जन्म की कथा सुनाई तो पूरे पांडाल में बधाई हो बधाई हो के जयघोष गूंजने लगे। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन पर श्रद्धालु जमकर थिरके। कथा वाचक पं. हेमंत भार्गव ने बताया कि जब जब धर्म की हानि होती है तब तब भगवान अवतार लेते हैं। भगवान ने पापियों का नाश कर गो, संत, ब्राहम्ण, और अपनी प्रजा की रक्षा की। इस दौरान बड़ी संख्या में आस पास गांव जिनमें रातातलाई, सुनारी सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा, कचनारिया, कुल्हड़िया, खोहा, रतनपुर, तिजालपुर, सांची, आमखेड़ा, ढकना चपना, बिलोरी सहित अन्य कस्बों के सैंकड़ों भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे। खास बात यह है कि इस मंदिर पर पिछले 26 सालों से कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज भगवान के विवाह की कथा का वाचन और मंचन किया जाएगा।