अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ(IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)

त्रिमूर्ति चौराहा स्थित शिव शिक्तिधाम मंदिर में चल रही श्री मदभागवत कथा का मंगलवार को समापन हुआ। इस दौरान कथा व्यास पं. हेमंत भार्गव ने भगवान की बाल लीलाओं के साथ भगवान के विवाह की कथा सुनाई। जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर होकर नृत्य करने लगे, उन्होंने कहा कि जब भगवान ने 16108 कन्याओं को कैद से मुक्त करवाया तो लेकिन इन कन्याओं ने भगवान की शरण चाही तो भगवान ने भी इन्हें सहर्ष अपनी शरण दी और उन्हें विवाह के रूप में स्वीकार किया। इसके बाद हनुमान जी को चोला चढ़ाकर प्राण प्रतिष्ठा कार्य संपन्न करवाया। रात में सुंदरकांड का आयोजन हुआ जिसका श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया। कथा के समापन पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मेढ़की, रातातलाई, सुनारी सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा, कचनारिया, कुल्हड़िया, खोहा, रतनपुर, तिजालपुर, सांची, आमखेड़ा, ढकना चपना, बिलोरी सहित अन्य कस्बों के सैंकड़ों भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM