श्री शिव महापुराण कथा के पहले दिन रविवार को निकाली जाएगी भव्य कलश यात्रा
-मुख्य अतिथि होंगे दर्शन साधू समाज के अध्यक्ष महंत बाबा कन्हैया दास महाराज
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा सांचेत मैं 28 जनवरी से प्रारंभ होने जा रही श्री शिव महापुराण कथा के उपलक्ष्य में रविवार को भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि षट दर्शन साधु समाज के अध्यक्ष बाबा कन्हैया दास जी महाराज रहेंगे। भव्य कलश यात्रा प्राचीन बावड़ी शिव मंदिर से सुबह 11बजे शुरू होगी जो कस्बे के विभिन्न मंदिर होते हुए जैसे बाबा काल भैरव मंदिर इसके बाद श्रीराम जानकी मंदिर फिर मां खेड़ापति मंदिर फिर मां हिंगलाज मंदिर जहां पर शिव महापुराण का आयोजन किया जा रहा है पहुंचेगी।
बड़ी संख्या में भक्त कलश यात्रा में शामिल होंगे---रविवार को बैंड-बाजे के साथ शिव मंदिर परिसर प्राचीन बावड़ी से निकाली जाएगी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाएं 108 कलश को अपने सिर पर कलश रखकर यात्रा की शुरुआत करेंगी। यात्रा में शामिल भक्तों ने भजन-कीर्तन पर झूमते हुए भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था जताई जाएगी। वहीं युवाओं ने भोले बाबा का जयघोष कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया जायेगा। प्राचीन बावड़ी जहां विधिविधान से पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच पवित्र कलशों को जल से भरा जाएगा और बही से कलश यात्रा शुरू होकर कथा स्थल पर पहुंचेगी। जहां पुरोहितों ने विधिवत पूजन के बाद कलशों की स्थापना की जाएगी। स्थानीय कथा आयोजक पं. अरूण शास्त्री ने बताया कि जब भगवान शिव जगत के पालनहार की भूमिका निभा रहे है। हर और उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्तों द्वारा विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे है। इसी तरह मां हिंगलाज दुर्गा मठ सांचेत में शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। 28 जनवरी 3 फरवरी तक चलने वाली इस कथा के दौरान कथाव्यास श्रद्धदेय पं, पीलेश महाराज प्रतिदिन दोपहर एक बजे से लेकर शाम हरी इच्छा तक श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करेंगे। कथा के समापन पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस धर्मयज्ञ में शामिल होने के लिए कहा।