अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर में भव्य संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ बुधवार से हुआ है। कथा प्रारंभ होने से पूर्व द्वारकाधीश मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई आयोजन स्थल हनुमान मंदिर प्रांगण पर पहुंचकर कथा प्रारंभ हुई। इसके उपरांत कथा वाचक पंडित शिवनारायण भार्गव ने संगीतमयी भागवत कथा का वाचन किया गया। उक्त आयोजन समस्त ग्रामवासी एवं भक्त जन द्वारा किया जा रहा है। बुधवार को कथा का प्रथम दिवस था। कथा का आयोजन 24 सितंबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक चलेगा। 24 सितंबर को समापन अवसर पर पूर्णाहुति हवन, पूजन एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। बुधवार को कथा स्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण करने उपस्थित रहे। जिसमें नगर सलामतपुर, सुनारी, रातातलाई, ढकना, चपना, कचनारिया, तिजालपुर, कटसारी, खोहा, त्रिमूर्ति चौराहा सहित कई गाँव के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28