18 दिसंबर से सिरसौदा में होगी भागवत कथा
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
ग्राम सिरसौदा में 18 दिसंबर से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा शुरू होगी। 18 दिसंबर सुबह 10 बजे से इमलिया हनुमान मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो की विविन्न मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंचेगी यह कथा श्री मां वैष्णो देवी मित्र मंडल एवं समस्त ग्रामवासीयों द्वारा कराई जा रही है यह कथा का चौथा वर्ष है। कथा व्यास आचार्य पंडित हरिनारायण शास्त्री टिकोदा वालों द्वारा भक्तों को कथा रसपान कराएंगे। कथा 18 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सुनाई जाएगी 24 दिसंबर को हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।