सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

आज गुरुवार को ग्राम अंडिया में भव्य कलश यात्रा निकलेगी। इसके साथ ही श्री शिव महापुराण कथा प्रारंभ होगी। कथा वाचक पंडित पीलेश कृष्ण शास्त्री रहेंगे और कथा 1 बजे से प्रभू की इच्छा तक चलेगी। 26 दिसम्बर से 1 जनवरी तक भक्तगण आनंद का लाभ उठा सकेंगे। कलश यात्रा में साधुओं का मेला भी होगा। जिसमें मुख्य अतिथि षटदर्शन साधु समाज के अध्यक्ष महंत बाबा कन्हैया दास महाराज मरघटिया महावीर मंदिर शाहजहानाबाद भोपाल से साथ ही महंत अनिलानंद महाराज, महंत राधामोहन दास कमाली मंदिर भोपाल के साथ साधु का समागम होगा। रोज रात में अलग अलग कार्यक्रम भी किये जायेंगे। जिसमे सुंदरकांड महिलाओं द्वारा भजन की प्रस्तुति आदि अनेक कार्यक्रम के आयोजन कथा के समापन होने के बाद रात्रि में 8 बजे से किये जायेंगे। कथा आयोजक पंडित अरुण शास्त्री ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अपील की है सभी कथा में आकर धर्म का लाभ उठाएं। 

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र