दिनेश जोशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची नगर के डॉक्टर हेडगेवार  कॉलोनी वार्ड क्रमांक 13 में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज अंतिम दिवस था सुदामा चरित्र भगवान श्री कृष्ण के मिलन के बाद कथा का समापन किया गया सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में पंडित श्री तरुण जी महाराज द्वारा भगवान के श्री कृष्ण एवं सुदामा के मिलन को बड़े ही भाव के साथ समझाया गया सुदामा जब भगवान श्री कृष्ण से मिलने पहुंचे तब उनकी स्थिति को देखकर भगवान श्री कृष्णा मिलकर रोने लगे इस अवसर पर कथा में मौजूद श्रद्धालु भी मिलन को देखकर भावुक होते भगवान श्री कृष्ण के मिलने के बाद सुदामा का जो महल बना उसका भी वर्णन बड़े ही विस्तार के साथ किया गया कथा के समापन पर सभी भक्तगण जमकर झूमे एवं भगवान के भक्ति संगीत एवं आरती के बाद सभी ने प्रसादी ग्रहण की ओझा परिवार द्वारा कथा का आयोजन कराया गया था जिसमें कॉलोनी वासी एवं अन्य नागरिकों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया शाम को भंडारा प्रसादी के बाद कथा का समापन किया गया।

न्यूज़ सोर्स : IND28 हर खबर पर पैनी नज़र