अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र) 

शिवशक्तिधाम हनुमान मंदिर त्रिमूर्ति चौराहा पर 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्री मदभागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें आसपास के ग्रामीण महिलाएं और गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। कलश यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कथा स्थल पहुंची। जहां पर विधि विधान के साथ पूजन अर्चन करने के कथा प्रारंभ की गई। कथा व्यास पं. हैमंत भार्गव ने कहा कि कथा सुनने भर से व्यक्ति की सभी समस्याओं को समाधान हो सकता है। इसके लिए भाव कुभाव कैसे भी सुनी जाए लेकिन इसका सकरात्मक असर जीवन में होता है। क्योंकि भागवत कथा हमें जीवन में सही दिखा देने का काम करती है, सनातन जीवन जीने की परिस्थितियों से अवगत करवाती है। इसलिए हर व्यक्ति को भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए। कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि इस मंदिर पर पिछले 28 सालों से कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में आस पास गांव  जिनमें रातातलाई, सुनारी सलामतपुर, बेरखेड़ी चौराहा, त्रिमूर्ति चौराहा, कचनारिया, कुल्हड़िया, खोहा, रतनपुर, तिजालपुर, सांची, आमखेड़ा, ढकना चपना, मेढ़की, बिलोरी सहित अन्य कस्बों के सैंकड़ों भक्त श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28