जीवन में यदि कथा आ जाए तो सारी व्यथा दूर हो जाती है- पं. हेमंत भार्गव
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
त्रिमूर्ति चौराहा पर 27 साल से चल रही अंखड रामायण पाठ के 28 वे वर्ष में प्रवेश होने पर श्री मद भागवत कथा का आयोजन ग्रामीणों द्वारा रखा गया, जिसमें कथा व्यास पं. हेमंत भार्गव ने पांचवे दिन कहा कि जिसके जीवन में यदि कथा आ जाए तो उसके जीवन की सारी व्यथा खत्म हो जाती है। इसलिए जहां भी कथा चल रही हो वहां पर हर व्यक्ति को जाना चाहिए, इस दौरान कथा श्रवण करें और भगवान का दर्शन करें, जिससे आपके परिवार पर आने वाले विपत्तियों को स्वत: नाश हो जाएगा। उन्होंने भगवान गिरिराज पर्वत की कथा सुनाते हुए कहा कि जब इंद्र को अभिमान हुआ तो भगवान ने अपनी माया दिखाई और ग्रामीणों से इंद्र की पूजन करने के लिए मना कर दिया और कृष्ण की पूजन करने के लिए कहा, जब ग्रामीण कृष्ण पूजन करने लगे तो इंद्र गुस्सा हो गए और जमकर बारिश करवा दी, तब भगवान ने अपनी छिंगली पर गिरिराज पर्वत उठाया और ग्रामीणों की रक्षा की और इंद्र का अभिमान तोड़ा। इस अवसर पर भरत शर्मा, अमित सेन,पंकज शर्मा, अनुराग शास्त्री, ऋषिराज मिश्रा, रामबाबू शास्त्री, प्रवीण शास्त्री मौजूद रहे।