सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

 

-अत्याचारियों का वध करने भगवान ने लिया था अवतार- पं हैमंत भार्गव  

त्रिमुर्ति चौराहें पर आयोजित हो रही श्रीमदभागवत कथा  के चाेथे दिन कथा व्यास पं. हैमंत भार्गव ने बताया कि जब जब पृथ्वी पर अत्याचार बढ़ा तब तब ईश्वर ने किसी न किसी रूप में अवतार लिया और पापाचारी अत्याचारी राक्षसों का वध किया। जब कंस का अत्याचार बढ़ा ताे भगवान ने काल कोठरी में भी योग माया से देवकी  के गर्भ से जन्म लिया और आठवे पुत्र के रूप में जन्मे भगवान ने कृष्ण ने जन्म लिया और कंस का वध किया और प्रजा की रक्षा की। कथा वाचक भार्गव ने जैसे ही भगवान के जन्म लेने की कथा सुनाई तो नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के गीतों से पांडाल गुंजायमान हुआ। मंच से कथावाचक और गायक कलाकारों ने बधाई गीत गाए तो श्रद्घालुओ ने जमकर नृत्य किया । उल्लेखनीय है कि त्रिमूर्ति चौराहा संगीतमय साप्ताहिक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है । बुधवार को कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। कथा का आयोजन 14 जनवरी तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक चलेगा। 14 जनवरी को समापन अवसर पर प्रसादी वितरण के साथ ही शाम सात बजे महाआरती का आयोजन कार्यक्रम भी रखा गया है। यह कार्यक्रम मंदिर पर 24 वर्षों से निरंतर चल रहे अखंड रामायण पाठ की वर्षगांठ पूरी होने पर रखा गया है । इस दौरान सलामतपुर, सुनारी, रातातलाई, ढकना, चपना, कचनारिया, तिजालपुर, कटसारी, खोहा, त्रिमूर्ति चौराहा सहित कई गाँव के सैकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM