-सैंकड़ों महिलाएं भी होंगी यात्रा में शामिल

-रंगई मंदिर विदिशा से शुरू होगी कांवड़ यात्रा

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र) 

श्रावण माह के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर में सोमवार को कावड़ यात्रा समिति सलामतपुर द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें सैंकड़ों लोग सम्मिलित होकर यात्रा का लाभ लेंगे। कावड़ यात्रा सुबह रंगई मंदिर विदिशा से प्रारंभ होगी। जो शाम 6 बजे के लगभग सलामतपुर पहुंचेगी। यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल होंगे । कावड़ यात्रा रंगई घाट मंदिर विदिशा से शुरू लेकर सलामतपुर स्थित हनुमान मंदिर तक निकाली जाएगी। वहीं यात्रा का सौ से अधिक जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया जाएगा। रास्ते में पड़ने वाले सांची, आमखेड़ा, ढकना, त्रिमूर्ति चौराहा और सलामतपुर नगर सहित अन्य जगह सभी कावड़ियों को खीर और फल खिलाकर स्वागत किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत सुनारी सलामतपुर, रातातलाई, ढकना-चपना, त्रिमूर्ति चौराहा, मूंगफली कॉलोनी, सिंचाई विभाग कालोनी, सलामतपुर सहित अन्य स्थानों पर यात्रा का जोरदार स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सलामतपुर थाने का पुलिस बल तैनात रहेगा।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28