सतधारा इको जंगल कैंप में प्रभारी मंत्री ने किया पौधरोपण

सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन स्तिथ वन परिसर में आयोजित आयोजित प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में आए जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार ने सतधारा इको जंगल कैंप में आम का पौधा लगाकर पौधरोपण किया। पौधरोपण कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री नारायण सिंह पंवार ने कहा कि बढ़ती आबादी के कारण प्राकृतिक जंगल कम हो रहे हैं।शहरीकरण और कृषि विस्तार के लिए जंगलों की कटाई हो रही है। उन्होंने कहा कि पेड़ों से बादल आकर्षित होते हैं और अच्छी वर्षा होती है। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हुई परेशानियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पेड़ ही प्राकृतिक ऑक्सीजन के स्रोत हैं। सतधारा इको जंगल कैंप में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, पूर्व केबिनेट मंत्री रामपाल राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिला अध्यक्ष, रायसेन कलेक्टर, एसपी और वन विभाग की डीएफओ ने भी पौधरोपण किया। कार्यक्रम में सांची विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह, रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा, एसपी पंकज पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सलामतपुर के भाजपा नेता राकेश शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।