सतधारा इको जंगल कैम्प में अनुभूति कार्यक्रम आयोजित
-कैम्प में छात्र-छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणियों के बारे में बताया गया
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
रायसेन वन मंडल में शनिवार को परिक्षेत्र पश्चिम रायसेन के द्वारा स्कुली छात्र-छात्राओं को वन एवं वन्य प्राणियो के बारे में जागृति लाने के उद्देश से अनुभूति केम्प का योजना सतधारा इको जंगल कैम्प में किया गया। अनुभूति कार्यक्रम में उप वनमंडल अधिकारी रायसेन सुधीर पटले, वन परिक्षेत्र अधिकारी बृजेन्द्र तिवारी, परिक्षेत्र सहायक मिश्री लाल तिलचोरिया, डिप्टी रेंजर राकेश शर्मा सहित अन्य वन स्टाफ उपस्थित रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पप्पू रेवाराम अध्यक्ष नगर परिषद सांची, पार्षद प्रतिनिधि सुनील जैन, कचनारिया सरपंच प्रतिनिधि धीरज सिंह शाक्य उपस्थित रहे। प्रति वर्ष जनवरी माह में वन विभाग द्वारा स्कूली छात्र छत्राओं को अनुभूति कार्यक्रम के अंतरगत जंगल में कैंप का अयोजन कर जंगल भ्रमण और अन्य गतिविधियों के बारे में बताया जाता है। जिससे वनों के संरक्षण के लिए बच्चे सहयोग कर जंगल के विकास एवं संवर्धन के लिए सहायक हो और दूसरे लोगों को भी इसके बारे में बता सकें।