-रायसेन कलेक्टर ने शुक्रवार को सलामतपुर सहित बेरखेड़ी चौराहा खरीदी केंद्रों का किया आकस्मिक निरीक्षण

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

शुक्रवार को रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सलामतपुर और बेरखेड़ी चौराहे के समर्थन मूल्य गेंहू खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर सबसे पहले सलामतपुर कृषक सेवा सहकारी समिति के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र एसजीएच वेयरहाउस पहुंचे उसके बाद आज़ाद वेयरहाउस और बेरखेड़ी चौराहे के शाइन वेयरहाउस सहित हीरा हाईटेक वेयरहाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान जिले के अधिकारियों के साथ ही सलामतपुर सहकारी समिति प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, नान प्रभारी अंकित जायसवाल और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने खरीदी केंद्रों पर तौल कांटे बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। ताकि किसानों को अपनी गेंहू उपज तुलवाने के लिए ज़्यादा इंतेज़ार ना करना पड़े। इसके साथ ही कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान किसानों से भी संवाद किया। कलेक्टर द्वारा समिति प्रबंधक तथा उपार्जन केन्द्र प्रभारी से अभी तक उपार्जित स्कंध की मात्रा, किसानों को तौल पर्ची वितरण आदि की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए कि किसानों से एफएक्यू गुणवत्ता का गेहूॅ उपार्जित किया जाए। उन्होंने फसल उपार्जन हेतु आए किसानों से भी संवाद कर उपार्जन कार्य तथा व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए समिति प्रबंधक और केन्द्र प्रभारियों को किसानों के लिए छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा द्वारा स्वयं समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर उपार्जन कार्य और व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जा रहा है।

4000 क्विंटल गेहूं की हो पाई है खरीदी---सलामतपुर के तीन समर्थन मूल्य खरीदी केंद्रों पर गेहूं की लगभग 40 हज़ार क्विंटल की तुलाई हो पाई है। इनमें से कृषक सेवा सहकारी समित सलामतपुर के एसजीएच, आज़ाद वेयरहाउस और देवलखेड़ा के सरकारी वेयर हाउस में बनाए गए खरीदी केंद्र पर 4000 क्विंटल गेहूं की तुलाई हुई है। 11 अप्रैल तक की स्थिति में इन तीन केंद्रों पर गेहूं की तुलाई  हो चुकी है। हालांकि प्रशासन अपने स्तर पर केंद्र में व्यवस्थाएं बनाने में जुटा हुआ है। जिले में सैंकड़ों खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। जो केंद्र बनाए जा चुके हैं, वहीं से किसान गेहूं तुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं

27 गांव के 1400 किसानों का हुआ है पंजीयन---15 मार्च से सभी खरीदी केंद्रों पर तुलाई मशीनों की विधिवत पूजा अर्चना कर खरीदी का शुभारंभ तो कर दिया गया है। लेकिन अभी भी अमूमन सभी खरीदी केंद्र पर किसान गेंहू की उपज बेचने कम ही संख्या में पहुंचे रहे हैं। सलामतपुर सहकरी समिति अंतर्गत 27 गांव के लगभग 1400 किसान पंजीयन हुए हैं। और 3 खरीदी केंद्रों जिनमें एक एसजीएच सलामतपुर, आज़ाद जैन वेयरहाउस और देवलखेड़ा में बनाया गया है। वहीं गेहूँ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। इस तरह गेहूँ की खरीदी 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28