खबर प्रकाशित होने के बाद नींद से जागा MPRDC, छतिग्रस्त घोडापछाड़ पुल रेलिंग की मरम्मत हुई शुरू
-कई वर्षों से जान जोखिम में डालकर पुल की छतिग्रस्त रेलिंग से निकल रहे थे वाहन
-100 वर्ष पहले हुआ था भोपाल विदिशा हाइवे घोडापछाड़ पुल का निर्माण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
एक बार फिर IND28.COM न्यूज़ वेबसाइट की खबर पर एमपीआरडीसी विभाग नींद से जागा है।और कई वर्षों से छतिग्रस्त पड़ी हुई भोपाल विदिशा स्टेट हाइवे 18 घोडापछाड़ पुल की रैलिंग का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। विभाग अब छतिग्रस्त रेलिंग की जगह पर ईंट की दीवार उठाकर पक्का निर्माण कार्य कर रहा है। IND28.COM ने 19 फरवरी को शिकायत के बाद भी घोडापछाड़ पुल की छतिग्रस्त रैलिंग को नही कर रहे दुरुस्त, शीर्षक के साथ खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था। जिस पर विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल छतिग्रस्त रेलिंग की जगह ईंट की दीवार उठवाना शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सलामतपुर कस्बे के पास घोड़ापछाड़ नदी पुल की टूटी हुई रेलिंग की मरम्मत नही करके एमपीआरडीसी विभाग द्वारा हज़ारों लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था। यह पुल भोपाल विदिशा स्टेट हाईवे 18 के मुख्यमार्ग पर स्थित है। जो कई साल पुराना बताया जाता है। इस पुल की रेलिंग जगह-जगह से टूट गई थी। और रेलिंग का हिस्सा भी कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिम्मेदारों द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा था। जबकि रोजाना इस पुल पर से हजारों वाहन गुजरते हैं। इसी रास्ते से होकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी सहित कई वीआईपी होकर गुजरते हैं। लगभग सौ वर्षों से भी अधिक पुराने पुल की रेलिंग जगह जगह से टूट चुकी थी।और बड़ी मात्रा में रेलिंग क्षतिग्रस्त भी हो चुकी थी। जब इस पुल पर से कोई भारी वाहन गुजरता है तो पुल पूरा कांपने लगता है। इस पुल पर से होकर भोपाल से विदिशा, सागर, बीना, उत्तर प्रदेश और विदिशा से भोपाल को जाने वाली यात्री बसें सैकड़ों की तादाद में प्रतिदिन गुजरती हैं। बअरहाल रेलिंग की जगह ईंट की दीवार उठने से स्थानीय नागरिकों कैलाश गोस्वामी, रातातलाई सरपंच रघुवीर मीणा, फ़ैज़ जाफरी, हमज़ा जाफरी, रूम्मान जाफरी, हसन मंसूरी, साजिद खान, अमित विश्वकर्मा, मंयक साहू, महेश सेन ने IND28.COM न्यूज़ वेबसाइट का आभार व्यक्त किया है।