रायसेन खेल स्टेडियम में 16 फरवरी से सांसद ट्रॉफी लोकसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
-BJP जिलाध्यक्ष ने खेल मैदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में 16 फरवरी से सांसद ट्रॉफी 2024 लोकसभा स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने खेल मैदान का निरीक्षक किया गया। उन्होंने इस क्रिकेट प्रतियोगिताओं में की जाने वाली सभी व्यवस्थाएं देखी। साथ ही आयोजक भारतीय जनता पार्टी खेल प्रकोष्ठ के पदाधिकारियो को सभी व्यवस्था सुनिश्चित को कहा इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लोकसभा क्षेत्र में लगने वाली आठ विधानसभा की टीम भाग लेगी जिसमें भोजपुर, सांची,सिलवानी, विदिशा,बासौदा, बुधनी, इछावर, और खातेगांव, शामिल है। इस प्रतियोगिता में प्रथम इनाम एक लाख 51 हजार, द्वितीय पुरस्कार 75 हजार तृतीय पुरस्कार 41 हजार और चतुर्थ पुरस्कार 21 हजार अंग समिति की ओर से रखा गया है। इस क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर खेल स्टेडियम में व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही हैं प्रतियोगिता के दौरान रोज चार मैच खेले जाएंगे साथी विधायक से लेकर संसद तक इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे।