-मृतक ग्राम जमुनिया निवासी,ख़बर प्रकाशित होने के बाद मृतक के परिजनों को घटना का चला पता

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सलामतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुक्तापुर के पास शनिवार को रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। मृतक एक पैर से विकलांग था और घटनास्थल पर उसकी टेकी (सहारा लेने वाली छड़ी) भी बरामद हुई थी। पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल, सांची में रखवाया और मृतक की पहचान के प्रयास शुरू किए। इसके बाद IND28 न्यूज़ वेबसाइट की खबर वायरल होने के बाद परिजनों को सूचना मिली और वे थाना सलामतपुर पहुंचे।परिजनों ने मृतक की पहचान मोहन सिंह लोधी (55 वर्ष), पिता भवानी प्रसाद लोधी, निवासी ग्राम जमुनिया के रूप में की। परिजनों के अनुसार, मोहन सिंह शनिवार सुबह 8:00 बजे घर से निकले थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि वे कहां जा रहे हैं। परिजनों ने यह भी स्पष्ट किया कि घर में किसी प्रकार की अनबन नहीं थी और न ही पड़ोसियों से किसी विवाद की जानकारी है। रविवार सुबह 11:00 बजे सांची सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और मामले की विस्तृत छानबीन जारी है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28