सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM

जिले में रबी सीजन गेहूं की खरीदी 25 मार्च से होगी। खरीदी वेयरहाउस के माध्यम से नहीं बल्कि समितियों के माध्यम से की जाएगी। खरीदी को लेकर समितियों द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाशदीप चौहान ने बताया कि संपूर्ण जिले में 25 मार्च से गेहूं की खरीदी की जाएगी। इस बार प्राइवेट स्तर पर वेयरहाउस के माध्यम से खरीदी नहीं होकर 112 सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी होगी। इसके अलावा सिलेक्टेड स्व सहायता समूह के माध्यम से खरीदी की तैयारी है। पिछले साल स्व सहायता समूह और कुछ वेयरहाउस द्वारा खरीदी में गड़बड़ी की शिकायतें आई थी इसके चलते यह निर्णय लिया गया है खरीदी को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है कुल 148 केंद्र बनाए जाएंगे।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM