गुना हादसे से नही लिया सबक, खटारा बसें यात्रियों की जान से कर रही हैं खिलवाड़
खटारा व तेज़ रफ़्तार बसों पर यातायात विभाग नही कर रहा कार्रवाई, सलामतपुर पुलिस ने ऐसी बसों पर की कार्रवाई
-तेज़ रफ़्तार बसों को छोड़कर छोटे वाहनों से प्रतिदिन वसूली कर रहा है यातायात विभाग
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
भोपाल-विदिशा स्टेट हाइवे 18 पर शुक्रवार को सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने थाने के सामने तेज़ रफ़्तार बसों पर कार्रवाई की है। जिससे बस संचालकों में हड़कंप की स्तिथि बन गई। इस सड़क मार्ग पर सैंकड़ों की संख्या में बसें व अन्य वाहन प्रतिदिन अंधी रफ्तार से निकलते है। जिनकी रफ्तार पर लगाम लगाना आवश्यक है। एक महीने के भीतर ही इस रोड पर कई बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है। लेकिन यातायात विभाग इन बसों या डंपरों पर कार्रवाई नही करता है। जिसकी वजह से इनके ड्राइवरों के हौसले बुलंद हैं। और वह बसों को अंधी रफ्तार से दौड़ा रहे हैं। अभी कुछ समय पहले ही घोड़ापछाड़ पुल पर एक चलती हुई यात्री बस का डीज़ल टैंक निकलकर पुल पर गिर गया था। जिसकी वजह से बस पुल के बीचों बीच रुक गई और हाइवे के दोनों और लगभग दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। सलामतपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद बस को पुल से हटवाया तब कहीं जाकर हाइवे पर यातायात सुचारू रूप से शुरू हो पाया था। वहीं सांची शहर में भी एक चार्टर्ड बस ने तेज़ रफ़्तार से एक स्कार्पियो को उड़ा दिया था। जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इसी तरह कुछ समय पूर्व विदिशा से भोपाल सवारी लेकर जा रही प्रीत कंपनी की बस के पिछले चारों पहिए निकल जाने से बस में बैठे कई लोग घायल हो गए थे। ये प्रीत ट्रैवल्स की बस क्रमांक एमपी04 पीए 3154 दोपहर लगभग 2 बजे भोपाल विदिशा हाइवे के दीवानगंज देहरी गांव के पास चलती बस के पिछले चारों पहिए निकलकर खेत में पहुंच गए थे। इस हादसे में बस में सवार 8 से 10 लोग घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए 108 की मदद से भोपाल भेजा गया था।वहीं हादसे के बाद विदिशा भोपाल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्तिथि भी बन गई थी। और दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई थी।
गुना हादसे से नही लिया सबक खटारा बसों को छोड़कर छोटे वाहनों पर कार्रवाई करता है यातायात अमला----- भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे 18 पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में तेज रफ्तार खटारा बसें व डंपर दौड़ रहे हैं। जिनका आरटीओ द्वारा कभी भी फिटनेस चेक नहीं किया जाता है। ये खटारा बसों द्वारा यात्रियों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां गोर करने वाली बात यह है कि रायसेन आरटीओ और यातयात विभाग का अमला प्रतिदिन सलामतपुर, दीवानगंज, कर्क रेखा स्थल, त्रिमूर्ति चौराहा, सांची आदि जगहों पर चेकिंग कर रहे हैं। लेकिन उनको ये खटारा डंपर और तेज़ रफ़्तार बसें तो नज़र नही आ रही हैं नज़र आ रहे हैं तो छोटे वाहन जिन पर प्रतिदिन चालानी कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय नागरिकों ने कहा है कि अगर शीघ्र ही इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर या ज़िग-ज़ैग नही रखे गए तो इस तरह की गंभीर दुर्घटनाएं होती रहेंगी। स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि नगर में शीघ्र ही स्पीड ब्रेकर बनाए जाएं या इनकी गति पर नियंत्रण किया जाए। अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इनका कहना है।
शुक्रवार को थाने के सामने तेज रफ्तार व ओवरलोड सवारी बसों को रोककर उनके कागज़ात वगेरह चेक करके कमी होने पर कार्रवाई कर समझाईश दी गई है। वैसे तो बसों पर परिवहन विभाग को कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन जब विभाग कार्रवाई नही कर रहा तो पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ रही है।
दिनेश सिंह रघुवंशी, थाना प्रभारी सलामतपुर।
यातायात विभाग द्वारा तेज़ रफ़्तार व खटारा बसों डंपरों पर कार्रवाई करना चाहिए। क्योंकि सलामतपुर रोड से बसें अंधी रफ्तार से निकलती हैं। जिसकी वजह से क्षेत्र में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। और इसके साथ ही खटारा बसों के परमिट निरस्त किए जाएं।
रघुवीर मीणा, सरपंच ग्राम पंचायत रातातलाई।