वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

नगर में कुछ वर्षों से बढ़ती पेयजल किल्लत एक गंभीर समस्या बन चुकी है। जहां पहले कभी पानी की कोई कमी नहीं होती थी, वहीं अब बारिश के अभाव और अवैध नल कनेक्शनों की वजह से जल संकट गहरा गया है।जानकारी के अनुसार अवैध नल कनेक्शन बढ़ने के कारण वैध जल उपभोक्ताओं पर भारी दबाव पड़ा है। हालांकि, प्रशासन ने वैध कनेक्शन धारियों पर जलकर में वृद्धि कर दी है, लेकिन अवैध जल उपभोक्ताओं पर लगाम कसने में वह नाकाम रहा है। इस स्थिति में अवैध कनेक्शन धारक न केवल निशुल्क जल प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि जल आपूर्ति में बिजली की खपत का बोझ भी सामान्य जनता को उठाना पड़ रहा है।

यह स्थिति तब और जटिल हो जाती है जब प्रशासन इस मुद्दे से पूरी तरह बेखबर नहीं है। इसके बावजूद, प्रशासन अवैध कनेक्शन धारकों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने से हिचकिचा रहा है। इसकी वजह से वैध कनेक्शन धारक, जो पहले से जल संकट का सामना कर रहे हैं, अब जलप्रदाय में दो दिन में एक बार सप्लाई प्राप्त कर रहे हैं। वाबजूद इसके   जलकर में कोई कटौती नहीं की गई, जिससे अवैध उपभोक्ताओं को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ हो रहा है। यदि प्रशासन अवैध कनेक्शन धारकों पर सख्ती से कार्रवाई करता है और उन्हें वैध करता है, तो न केवल जल संकट पर काबू पाया जा सकता है, बल्कि प्रशासन की आय में भी वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, वैध कनेक्शन धारकों पर दबाव कम होने की संभावना बढ़ जाएगी। इस दिशा में प्रशासन की तत्परता और कार्रवाई से स्थिति में सुधार संभव हो सकेगा ।तथा अवैध कनेक्शनो पर लगाम लग सकेगी ।एवं आसानी से जलसंकट की समस्या से निपटा जा सकता है । जलस्तर कम होने से कभी कभी मटमैले जल की समस्या से जूझने पर मजबूर होना पडता है ।स्थानीय प्रशासन को इस समस्या से निपटने कडे कदम उठाने की जरूरत मेहसूस की जा रही है ।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28