ग्राम चौकीदार ने किया सरकारी रास्ते पर कब्ज़ा, कटसारी गांव के किसानों का खेत पहुंचना हुआ मुश्किल
-गांव के किसान शिकायत करने पहुंचे सलामतपुर थाने
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना क्षेत्र के कटसारी गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में सलामतपुर थाने पहुंचे और ग्राम चौकीदार के खिलाफ शासकीय रास्ता रोकने की शिकायत की है। गांव के ग्रामीण राकेश यादव, प्रदीप यादव, रूपेश यादव, राजेन्द्र यादव, हेमंत यादव सहित अन्य किसानों ने बताया की गांव के चौकीदार नन्नूलाल अहिरवार ने वन विभाग के शासकीय रास्ते पर कब्ज़ा कर लिया है। और हम किसानों को रास्ते से निकलने नही दे रहा है। जिसकी वजह से कृषि कार्य के लिए हम लोग अपने खेत तक नही पहुंच पा रहे हैं। बारिश के मौसम में इसी रास्ते से गांव के किसानों का आवागमन रहता है। वहीं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने बताया की दोनों ही पक्षों की तरफ से आवेदन आए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
ग्राम चौकीदार के खिलाफ़ 2 थानों में दर्ज हैं 3 मामले--तिजालपुर ग्राम पंचायत के कटसारी गांव के चौकीदार नन्नूलाल के विरूद्ध दो थानों में तीन मामले दर्ज हैं। दो मामले सांची थाने में 2019 और 2020 में धारा 294, 324, 325, 506 के अंतर्गत और एक मामला सलामतपुर थाने में 2024 में धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के अंतर्गत दर्ज है। अब पूरे कटसारी गांव के किसान चौकीदार के शासकीय रास्ते पर कब्ज़ा करने को लेकर परेशान हैं। किसानों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी और जिला कलेक्टर अरविंद दुबे सहित पुलिस अधीक्षक विकाश शाहवाल से शासकीय रास्ता खुलवाने की मांग की है।