नकली खाद से पीड़ित किसानों को एक लाख का मुआवजा दिया जाए: किसान जागृति संगठन

अदनान खान रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सोमवार को किसान जागृति संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने रायसेन कलेक्टर की अनुपस्थिति मे रायसेन एसडीएम मुकेश कुमार को ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा गया है कि दिनांक 24 जुलाई को ग्राम बागोद में किसानो की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी, रायसेन ने नकली डीएपी खाद संख्या 92 बोरी जप्त की तथा उक्त ट्रक को सलामतपुर थाने मे जप्त कराया। खाद विक्रय केन्द्रो पर डीएपी खाद उपलब्ध न होने के कारण खाद की कालाबाजारी करने वाले एवं नकली खाद बेचने वालो को अपना व्यापार करने में बहुत आसानी हो रही है। कृषि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। नकली खाद माफिया देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का कार्य कर रहें हैं। नकली खाद से किसानो को आर्थिक हानि के साथ-साथ फसल में लागत दोगुनी लगाना पड़ रही है। नकली खाद से किसानो का उत्पादन प्रभावित हो रहा है, एवं किसानो को मानसिक एवं आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ रहा है। जहां नकली खाद उत्पादन घटता है, देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ता है। ऐसे नकली खाद एवं कीटनाशक माफियाओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम किसानो के साथ धोखाधड़ी, किसान उत्पीडन, कृषि उर्वरक अधिनियम अन्य धाराओं के साथ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाए।
यह है, कि नकली खाद से पीड़ित किसानो को भारी नुकसान हुआ है, एवं मानसिक रूप से पीड़ित हैं। नकली खाद के कारण किसानो की केसीसी एवं जमा पूंजी समाप्त हो गई है। जिसके फलस्वरूप फसल पैदा करने धन नहीं है। धन न होने के कारण किसान बहुत परेशान हैं। पीड़ित किसानो को राजस्व परिपत आरबीसी 6/4 के तहत इतनी सहायता दी जाये प्रत्येक किसान को 1.00 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दी जाये।साथ ही रायसेन जिले के क्षेत्रभर में कीटनाशक अमानक दवाओं का कारोबार भी जोरो से फलफूल रहा है। क्षेत्र की सभी दुकानो की समय-समय पर जांच की जावे। ताकि किसान ठगी से बच सके।
ज्ञापन देने वाले प्रमुख इरफान जाफरी राजेंद्र कुमार रज्जू भैया रंजीत यादव राजेंद्र राजपूत बशीरुद्दीन विजय चौकसे नारायण सिंह राजपूत रामस्वरूप राठौर रश जमुना लोधी मोर खान बबलू प्रजापति शफीक खान भारत सिंह सुरेश प्रसाद आजम खान आरिफ खान नरेश अहिरवार सरपंच ,जैद मोहम्मद एवं अन्य किसान उपस्थित थे।