युवक की मौत से गुस्साए परिजन और करणी सेना ने थाने के सामने सड़क पर किया प्रदर्शन

-चालू लाईन पर ठेकेदार करवा रहा था डीपी शिफ्ट, करंट लगने पर सीधे विदिशा अस्पताल भेजा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
बीते रोज मेढ़की चौराहे पर आफ श्योर कंपनी के ठेकदार बिजली ट्रांसफार्मर बदलने का काम करवा रहा था। इस दौरान ठेकेदार मनीष कुमार सोनी ने कर्मचारी अनिल कुमार पिता भाव सिंह राजपूत निवासी कुरावर जिला सीहोर को चालू लाईन के खंभे पर चढ़ा दिया, कर्मचारी के पास सुरक्षा के भी कोई साधन नहीं थे और सीधे ट्रांसफार्मर की लाईन जोड़ने लगा, जिससे उसे करंट लग गया। आनन फानन में ठेकेदार और अन्य कर्मचारी मृतक अनिल कुमार को लेकर उपचार करवाने विदिशा जिला अस्पताल लेकर गए जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। विदिशा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंपकर घर के लिए रवाना कर दिया। सांची पहुंचते ही परिजन और करणी सेना के पदाधिकारी बीच सड़क पर एंबुलेंस खड़ी कर नारेबाजी कर प्रदर्शन करने लगे। जिसके तत्काल बाद थाना प्रभारी नितिन अहिरवार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाया और थाने लेकर आए। करणी सेना के पदाधिकारियों की मांग थी ठेकेदार के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए और परिजनों को 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाए। देर शाम तक थाने में प्रदर्शन चलता रहा। प्रर्दशनकारियों को एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और सांची थाना प्रभारी नितिन अहिरवार, सलामतपुर दिनेश सिंह रघुवंशी ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझाईश देते रहे।