सुरक्षा के नाम पर लगाई गई रैलिंग बन रही जानलेवा, दुर्घटनाओं में अब तक कई जानें जा चुकीं

वसीम कुरैशी सांची रायसेन। (IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
ऐतिहासिक नगर सांची से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से लगाई गई लोहे की रैलिंग अब लोगों की जान की दुश्मन बनती जा रही है। सड़क के दोनों ओर नेशनल हाईवे विभाग द्वारा लगाई गई यह रैलिंग अब तक दर्जनों हादसों की वजह बन चुकी है। दुर्घटनाओं में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है तो कई आज भी अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह रैलिंग वाहन चालकों की दृष्टि बाधित करती है और दुर्घटना के समय राहत की जगह खतरा बन जाती है। कई जगह यह रैलिंग वाहन टकराने से ध्वस्त हो चुकी है, तो कई स्थानों से इसे असामाजिक तत्व उखाड़ ले गए हैं। इससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान भी हो चुका है।गौरतलब है कि जब यह रैलिंग लगाई जा रही थी, तब ही नागरिकों ने इसका विरोध किया था, लेकिन विभाग ने इसे नजरअंदाज कर दिया। आज परिणाम यह है कि यह रैलिंग नगर की छवि को भी धूमिल कर रही है।
नगर परिषद अध्यक्ष पप्पू रेवाराम ने बताया, हमने कई बार एनएच विभाग से इस रैलिंग को हटाने की मांग की, लेकिन वे गंभीर नहीं हैं। अब परिषद में प्रस्ताव पारित कर शासन को भेजेंगे।
वहीं,भाजपा नेता विक्रम प्रताप सिंह ने भी इस रैलिंग को दुर्घटना का कारण बताते हुए तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा, "सुरक्षा के नाम पर हो रहे हादसे अस्वीकार्य हैं, विभाग को अब और देरी नहीं करनी चाहिए।अब देखना यह है कि विभाग कब तक इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेता है, या फिर रैलिंग यूं ही मासूम जानें लेती रहेगी।