सलामतपुर सहकारी संस्था की वार्षिक आमसभा बैठक संपन्न, किसान रहे मौजूद
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
कृषक सेवा सहकारी संस्था सलामतपुर की वार्षिक आम सभा की बैठक सोमवार को संस्था कार्यालय आयोजित की गई। जो पूर्ण रूप से सफल रही। आमसभा में सहकारी संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने संस्था का वार्षिक लेखा जोखा किसानों के सामने प्रस्तुत किया। इस बैठक में संस्था का समस्त स्टॉफ व 28 गांव के अंशधारी सदस्य भी मौजूद रहे। इस बैठक में सहकारी संस्था के अरविंद पाठक, हिम्मत सिंह, लक्ष्मण सिंह, कमल किशोर दुबे, चंद्रकांत पिशवे, कैलाश यादव, कमल सिंह, मनोज बघेल, महेंद्र अहिरवार, राजेश लोधी सहित अन्य कृषक उपस्थित रहे। वहीं आम सभा में आए क्षेत्र के किसानों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सलामतपुर सहकारी संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह के प्रयासों के चलते हमेशा ही रायसेन जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित होती रही है। और संस्था सदैव किसानों का सहयोग करती है। अभी कुछ समय पूर्व ही सलामतपुर समिति प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी को रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे ने जिले में ऋण वसूली में नम्बर दो पर आने के लिए प्रबंधक का सम्मान किया था।