रायसेन में मॉडर्न साइंस थेरेपी से लोगों को मिलेगा स्वास्थ्य लाभ
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
देश में बढ़ती विभिन्न प्रकार की बीमारियों को लेकर सरकार चिंतित है। वहीं अनेक स्वयंसेवी संस्थाएं लोगों को स्वस्थ्य जीवन प्रदान करने पर कार्य कर रही है।इसकी शुरुआत आज रायसेन में सागर रोड पर हुई है। जहां फ्री डेमो के माध्यम से लोगों को स्वस्थ्य जीवन देना है। इसमें विशेषकर मॉडर्न साइंस थेरेपी मशीनों के माध्यम से लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ देने की तैयारी है। कंपलीट हेल्थ सॉल्यूशन बायो हील हेल्थ केयर ने अपनी शुरुआत की है। यह सुविधा मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में भी संचालित हुई है जिसके बाद आज रायसेन में प्रारंभ की गई है। डॉक्टर नीरज सिंह राजावत बताते हैं कि भारत में लोगों के खानपान के तरीके बदलने की वजह से विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। लोग हजारों लाखों रुपए लगाकर भी स्वस्थ्य नहीं हो पा रहे हैं। फ्री थेरेपी डेमो सेंटर एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे शरीर की संपूर्ण मांसपेशियों को फायदा मिलता है। कुल मिलाकर लकवा, मोटापा, अनिद्रा, कमर का दर्द, थायराइड, गैस, कब्ज, सर्वाइकल, स्लिप डिस्क, घुटनों का दर्द, सिर का दर्द, शुगर, ब्लड प्रेशर, साइटिका, हृदय रोग, पथरी, योन रोग, महिला रोग, बवासीर आदि विभिन्न प्रकार की बीमारियों को फ्री थेरेपी से फायदा मिलता है। श्री राजावत ने बताया कि अगर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं और आपको लगता है कि आप की बीमारी असाध्य है। दवाइयां खाकर परेशान हो रहे हैं। हमेशा स्वस्थ एवं निरोगी जीवन जीना चाहते हैं। तो बायो हील वैलनेस सेंटर पर जरूर पधारें। जहां न्यूनतम तरंग f.i.r. किरणों के द्वारा शरीर के सभी रोगों का इलाज बगैर दवाइयां, बगैर ऑपरेशन तथा बगैर किसी साइड इफेक्ट के किया जाता है। श्री राजावत ने बताया कि सुबह 8:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक हेल्थ केयर खुला हुआ है। सभी आ सकते हैं।