अतिरिक्त तहसीलदार ने किए आतिशबाजी दुकानों के लाइसेंस चेक, दिए दिशा निर्देश
-दुकान पर रेत और पानी रखने के साथ बिजली पोल से दूरी बनाए रखने के दिए निर्देश
-11 पटाखा व्यापारियों को दिए गए हैं पटाखे बेचने के लाइसेंस
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
सांची की अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू और सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने मंगलवार को आतिशबाजी बाजार में व्यापारियों से बातचीत कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। पुलिस ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए थाना सलामतपुर क्षेत्र के अंतर्गत रातातलाई में लगने वाले आतिशबाजी बाजार में अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू एवं थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र वर्मा ने पुलिस बल के साथ पटाखा दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। बाजार में सजी पटाखा दुकानों में मानकों को देखा और कमियां मिलने पर दुकानदारों को उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए हैं। आतिशबाजी दुकानों के औचक निरीक्षण में दुकानदारों के लाइसेंस व दुकानों में भंडारण की निर्धारित मात्रा सहित अग्नि सुरक्षा यंत्रों के साथ अन्य संसाधनों को देखकर उन्हें जांचा परखा। बाजार में संचालित पटाखा दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई कि मात्रा से अधिक भंडारण न किया जाए। और दुकान में रेत के साथ पानी भी रखें। बिजली के खंभों से दूरी बनाने की भी समझाईश दी गई। ऐसा मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगर में 11 पटाखा व्यापारियों को दिए गए हैं पटाखे बेचने के लाइसेंस--नगर में आतिशबाजी बेचने के लिए ग्यारह व्यापारियों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। और यह दुकाने रातातलाई हाट बाजार में लग रही हैं। मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण में पटाखा बाजार चेक करने आई सांची की अतिरिक्त तहसीलदार नियति साहू ने बताया कि पटाखा बाजार को लेकर अब लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को सांची एवं सलामतपुर के पटाखा बाजार का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां भी मानकों का उल्लंघन होता दिखेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं बाजार में सड़क पर खड़े वाहन मालिकों को भी वाहनों को बीच सड़क पर ना खड़े करने की हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सड़क पर वाहन खड़े करके खरीदारी करते हैं ऐसे में जाम की स्थिति बन जाती है। अगर बाजार में बीच सड़क पर कोई वाहन खड़ा पाया गया तो चालानी कार्रवाई की जाएगी। वहीं दुकानदारों को ग्रीन पटाखे बेचने की हिदायत दी। इस मौके पर सलामतपुर थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।