-काफी खोजबीन के बाद भी नही लगा सुराग, थाने में दी जानकारी

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

मेढ़की गांव से एक 24 वर्षीय युवक लगभग एक सप्ताह से घर से बिना बताए लापता हैं। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद नही मिलने पर थाने में गुम इंसान का मामला कायम कराया है। जानकारी अनुसार मेढ़की गांव निवासी फूल सिंह लोधी का छोटा बेटा द्वारका लोधी 17 नवंबर से घर से बिना बताए लापता हो गया। द्वारका के भाई नरेश लोधी ने बताया कि वह उसका भाई करण सिंह लोधी और मम्मी भोपाल रिश्तेदारों की शादी में शामिल होने गए थे। घर पर पिताजी फूल सिंह और छोटा भाई द्वारका रुके हुए थे। जब हम लोग 18 नवंबर को शादी से वापस आए तो पिताजी ने बताया कि द्वारका तुम्हारे जाने के बाद से ही घर वापस नही आया। परिजनों ने द्वारका की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नही चल सका। तो भाई नरेश लोधी ने थाने में मामले की जानकारी देकर गुम इंसान का मामला कायम कराया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28