-11 लाख 97 हज़ार रुपए की लागत से हुआ है आंगनबाड़ी का निर्माण

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

सांची विकासखंड के ग्राम मुक्तापुर में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण गुरुवार को सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा किया गया। यह आंगनबाड़ी केंद्र 11,97,000 रुपये की लागत से निर्मित हुआ है, जो गांव के बच्चों और महिलाओं के पोषण एवं शिक्षा को सुदृढ़ करेगा।इस अवसर पर विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया और सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बबलू मीणा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।इसके साथ ही भोपाल-विदिशा स्टेट हाईवे पर स्थित कर्क रेखा स्थान पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित ‘स्वाद संगम’ कैंटीन एवं प्रदर्शनी केंद्र का भी फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28