डॉ. प्रभुराम चौधरी ने अम्बाड़ी गांव में 24 लाख से बनी पुलिया का किया लोकार्पण
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम अम्बाड़ी में पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी ने 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित पुलिया का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के नागरिकों को संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की विकास योजनाओं की जानकारी दी।डॉ. चौधरी ने कहा कि सरकार जनहित में लगातार विकास कार्य कर रही है और हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, पुल-पुलियों और अन्य बुनियादी ढांचों के निर्माण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।