सुनारी गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, देर रात तक कलाकारों ने गाए लोकगीत
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
हरिओम सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति भोपाल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सुनारी सलामतपुर ने कराया गया। इस कार्यक्रम में पवन पुत्र मानस मण्डल सांची के कलाकारों द्वारा मनमोहक गीतों कि प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम मे ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में उपस्थित समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह के साथ कोमल सिंह, दौलत सिंह, लक्ष्मीनारायण सिंह, सौरभ सिंह, निरंजन सिंह, मोहन सिंह, नीतेश सिंह तोमर, लक्ष्मण सिंह, सुरेन्द्र सिंह, विजय सिंह, रणवीर सिंह, दुर्गा सिंह तोमर, अमित तोमर सहित बड़ी संख्या में ग्रामिणजन मौजूद रहे। कार्यक्रम रात्री साढ़े सात बजे से प्रारंभ होकर मध्य रात्री तक चलता रहा। गौरतलब है कि हरिओम सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा समिति द्वारा काफी लंबे समय से लोकगीत संध्या कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र में आयोजन किये जा रहे हैं।