उपन्यास लव@लॉकडाउन का विमोचन हुआ, सांची विश्वविद्यालय के प्रो. मेहता ने लिखा है यह उपन्यास
-कोरोना के दौरान प्रेम और विश्वास की कहानी है यह नॉवल
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM
सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय के डीन व इंग्लिश डिपार्टमेंट के एच.ओ.डी प्रो. नवीन कुमार मेहता का अंग्रेज़ी में लिखा एक उपन्यास Love @ Lockdown (लव @ लॉकडाउन) का विमोचन किया गया। साहित्यकार डॉ. हरीश कुमार सिंह ने प्रो. मेहता के इस उपन्यास का विमोचन किया। इसे मेहताज़ नॉवल(Mehta’s Novel) कहा जाए तो अधिक बेहतर होगा क्योंकि इस नॉवल को लिखने में विश्वविद्यालय के प्रो. नवीन मेहता का साथ दिया है उनकी भतीजियों और बेटी – डॉ. स्वर्णिमा मेहता, राजनिधि मेहता और सुनिधि मेहता ने। वैश्विक महामारी कोरोनाकाल की भयानक त्रासदी के दौरान उपन्यास के मुख्य पात्रों-डॉक्टरों, नर्सों और वार्ड ब्वॉय के बीच कोरोना व ब्लैक फंगस से ग्रसित हो जाने के बाद भी एक दूसरे के बीच के अथाह प्रेम को अभिव्यक्त किया गया है। कहानी में सच्चे प्रेम, एकतरफा प्रेम, शंका, बीमारी से ग्रसित होकर न बच पाने की स्थिति इत्यादि को बेहद ही सस्पेंस और भावपूर्ण तरीके से लिखा गया है। इसमें बताया गया है कि कैसे सच्चा प्रेम सभी बाधाओं को पार कर विजयी होता है। उपन्यास आत्मचिंतन के लिए प्रेरित करता है और मानवीय संबंधों और जीवन की जटिलताओं को समझने में मदद करता है | दिल्ली के डीपीएस पब्लिशिंग हाउस ने इसे पेपर बैक पर प्रकाशित किया है। इस उपन्यास का मूल सूत्र है – Love can’t be Quarantined. नॉवल में बताया गया है कि प्रेम का अर्थ किसी को पाना नहीं है किन्तु उसमें खो जाना है | प्रेम हमें त्याग, तपस्या और देना सिखाता है | यह उपन्यास बताता है कि जिससे हम प्यार करते हैं उसके जीवन के सारे दुखों को हमें दूर करना चाहिए और ऐसा प्रयास करें कि उसके जीवन में आने वाली सारी समस्याएं, उसके सामने आने से पहले ही समाप्त हो जाएँ | कुलपति प्रो. वैद्यनाथ लाभ ने डॉ. मेहता को बधाई दी।