बांसखेड़ा में मुस्लिम समाज ने स्वामी यति नरसिंहानंद पर FIR दर्ज करने की मांग की
-पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी के विरोध में सलामतपुर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
-मुस्लिम समाज ने की कड़ी कार्रवाई की मांग।
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
रविवार को बांसखेड़ा में मुस्लिम समाज के लोगों ने स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम समाज का आरोप है कि स्वामी नरसिंहानंद ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है, जिससे मुस्लिम समुदाय आहत हुआ है। ज्ञापन में कहा गया कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने पूरी मानवता के लिए कुर्बानियां दी हैं और हमेशा शांति और भाईचारे का संदेश दिया है। समुदाय के लोगों का कहना है कि स्वामी नरसिंहानंद पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं और उन पर पहले से एफआईआर दर्ज हैं। इस बार उनकी टिप्पणी ने मुस्लिम समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाई है। मुस्लिम समाज ने ज्ञापन के माध्यम से स्वामी नरसिंहानंद पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उनका मानना है कि चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम, किसी भी धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने वाली बयानबाजी अस्वीकार्य है और ऐसे मामलों में निष्पक्ष कार्रवाई होनी चाहिए। इस मामले में सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश रघुवंशी बांसखेड़ा पहुंचे ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में बांसखेड़ा सहित आसपास गांव के मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे।