अवैध शराब के कारण बेसर गांव में आए दिन होती है मारपीट, शिकायत करने थाने पहुंचे ग्रामीण
-ग्रामीणों के साथ शराब पीकर एक युवक करता है गाली-गलौच और मारपीट
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
शनिवार को थाना क्षेत्र के बेसर कालोनी गांव के ग्रामीणों ने सलामतपुर थाने में एक आवेदन देकर शराबी युवक पर कार्रवाई करने की मांग की है। थाने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि दीपक अहिरवार निवासी बेसर कालोनी आए दिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ गाली गलौच करता है। और इसकी वजह से महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। वहीं ग्रामीणों ने गांव में खुलेआम अवैध शराब बिकने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि युवक एक खेत में झोपड़ी बनाकर खुलेआम अवैध शराब बेच रहा है। अवैध शराब बिकने की वजह से गांव में आए दिन लोग नशे के आदि हो रहे हैं। और इसी वजह से लड़ाई झगड़े और मारपीट के मामले भी प्रतिदिन हो रहे हैं। गांव में अवैध शराब बिकने की जानकारी आबकारी विभाग सहित पुलिस को भी है। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नही की जा रही है। ग्रामीणों ने पुलिस ने अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की है। अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग और पुलिस कब तक बेसर कालोनी गांव में अवैध शराब की बिक्री बंद कराती है।