सलामतपुर थाना क्षेत्र के सरचम्पा गांव का मामला

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

रोक के बाद भी किसान नरवाई में आग लगाने से बाज़ नही आ रहे हैं। कई बार नरवाई की आग के कारण लड़ाई झगड़े तक की नोबत आ रही है। ऐसा ही एक मामला सलामतपुर थाना क्षेत्र के सरचम्पा गांव में देखने को मिला जहां नरवाई में आग लगाने के कारण दो पक्षों में जमकर लाठी डंडों से मारपीट हो गई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह से मिली जानकारी अनुसार सरचम्पा गांव में कुद्दु मियां के लड़के ने खेत की नरवाई में आग लगा दी। आग फैलते हुए दूसरे खेतों तक पहुंच गई। तभी पड़ोसी खेत मालिक महेंद्र बघेल ने कुद्दु के लड़के से बोला कि मेरे खेत में आग लग रही है ट्रेक्टर में कल्टीवेटर लगाकर आग बुझा दो। इसी बात को लेकर धर्मेंद्र बघेल, जितेंद्र बघेल, बुन्देल बघेल, कुद्दु का लड़का, सनमान बघेल, महेंद्र बघेल के बीच डंडों से मारपीट हो गई। जिसमें पांच लोग सनमान बघेल, राज बाई, जितेंद्र बघेल, महेंद्र बघेल और बुन्देल बघेल घायल हो गए। इनके हाथ पैर व सिर में चोटें आईं हैं।मामला दर्जकर विवेचना में लिया है।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM