सलामतपुर पुलिस ने ढाई साल से लापता महिला को भोपाल से किया दस्तयाब
-पति की मारपीट से दुखी होकर भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में रह रही थी लापता महिला
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)
थाना पुलिस ने ढाई साल से गायब महिला को दस्तयाब करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 मई 2022 को सूचनाकर्ता माधव सिंह ठाकुर ने पुलिस थाना सलामतपुर उपस्थिता पर रिपोर्ट किया कि मेरी बहन नर्वदी बाई उम्र 30 वर्ष जिसकी शादी ग्राम पीपलखेड़ा थाना गुनगा जिला भोपाल में हुई थी। जो ग्राम अगरिया रिश्तेदारी शादी में आई थी। जहाँ उसका विवाद उसके पति नेपाल सिंह से हो गया था। तो वह उसके मायके ग्राम खोहा आ गई थी। ग्राम खोहा से बिना बताए कही चली गई थी। सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर थाना सलामतपुर में गुम इंसान क्र 12/22 का कायम कर जांच में लिया गया था। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का सुराग नही लग रहा था। सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी को मुखबिर से सूचना मिली गुमशुदा नर्वदी बाई भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में रहकर अपना जीवन यापन कर रही है। जानकारी मिलने पर सलामतपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह रघुवंशी द्वारा पुलिस चौकी दीवानगंज से चौकी प्रभारी रघुवीर सिंह दाँगी व प्रधान आरक्षक संजय लौवंशी को भोपाल रवाना किया गया। जो गोविंदपुरा क्षेत्र मे मुखबिर की मदद से जानकारी एकत्रित कर गुमशुदा नर्वदी बाई को उसके भाई माधव सिंह के समक्ष दस्तयाब कर कथन लिए जिसने अपने कथनो में बताया कि मेरे दो लड़के है जो मेरे पति के साथ ग्राम पीपलखेड़ा मे रहते है मेरा पति नेपाल सिंह गांजा पीने का आदि है जो गांजा पीकर मारपीट करता है। इसके संबंध में मैंने मेरे भाइयों को बताया था मेरे भाइयों ने कहा कि हम बात करते है पर मेरे भाइयों ने बात नहीं की इसलिए में मेरे भाई के घर से भोपाल आ गई थी। भोपाल मे मुझे मेरा दोस्त भूरा ने मुझे भोपाल में काम दिलाया जिससे मैं अपना जीवन यापन कर रही हूं।